सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

BETAMETHASONE क्या होता है? इसके क्या फायदे है? और क्या नुकसान है? जाने HINDI और ENGLISH LANGUAGE में।

बीटामेथासोन (Betamethasone) क्या है?

आमतौर पर बीटामेथासोन का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन इंफेक्शन जैसे एग्जिमा, सोरायसिस या एलर्जिक रिएक्शन के उपचार में होता है। यह सूजन, खुजली और लालिमा को कम करती है, जो उपरोक्त एलर्जिक रिएक्शंस में पैदा होते हैं। यह बाजार में बीटामेथासोन के तौर पर उपलब्ध है।

मुझे बीटामेथासोन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

डॉक्टर की सलाह पर निम्नलिखित तरीकों से बीटामेथासोन क्रीम को लगाया जा सकता है :

  • त्वचा पर लगाएं।
  • त्वचा के संवेदनशील हिस्सों जैसे चेहरा, बगलों, जांघ या डायपर रैश पर इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
  • डॉक्टर की सलाह पर ही बीटामेथासोन क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • डॉक्टर की निर्देशित समय सीमा से अधिक दिनों तक इसका इस्तेमाल ना करें।
  • यदि आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है या यह बदतर होती है तो डॉक्टर को तुरंत सूचित करें।
  • बीटामेथासोन को लगाने से पहले प्रभावित त्वचा को सूखा और साफ रखना जरूरी है।
  • प्रभावित त्वचा पर हाथों को धोकर क्रीम लगाएं और इसे हल्का मल लें।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के प्रभावित त्वचा पर बैंडेड या उसे ना ढकें।
  • यदि आप इस दवा का लोशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से उसे हिला लें।
  • बीटामेथासोन को आंखों के संपर्क में न आने दें, इससे स्थिति बदतर या मोतियाबिंद हो सकता है। यदि यह हिस्से दवा के संपर्क में आ जाते हैं तो इन्हें अच्छे से पानी से धो लें। इसके साथ ही बीटामेथासोन को मुंह और नाक के संपर्क में न आने दें। दवा का इन हिस्सों पर लगने से उसे पानी से धोले               

Betamethasone को स्टोर कैसे करे?

बीटामेथासोन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है, इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको बीटामेथासोन को बाथरूम या फ्रिज में नहीं रखना है। बीटामेथासोन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें।

सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा न जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको बीटामेथासोन क्रीम को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

सावधानियां और चेतावनी

बीटामेथासोन क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में बीटामेथासोन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को सूचित करें:

  • बीटामेथासोन क्रीम या किसी अन्य दवा जिसमें इसका डोज हो, उससे एलर्जी।
  • यदि आपको किसी दवा, फूड्स, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से एलर्जी हो।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के बीटामेथासोन का इस्तेमाल छह साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं करना चाहिए।
  • ऐसी कोई भी दवा जो मौजूदा समय में आप ले रहे हों। जैसे कैंसर कीमोथेरिपी, अन्य टॉपिकल दवाइयां, विटामिंस, skin infection की दवा, डायबिटीज, ग्लूकोमा, सरक्युलेशन या इम्यून डिसऑर्डर (immune disorder) की दवाइयां।


क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बीटामेथासोन को लेना सुरक्षित है?

प्रेगनेंसी या breastfeeding के बाद बीटामेथासोन क्रीम लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। बीटामेथासोन क्रीम को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, बीटामेथासोन प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A=No risk (कोई खतरा नहीं)
  • B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)
  • C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)
  • D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)
  • X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
  • N=Unknown (पता नहीं)

साइड इफेक्ट्स

बीटामेथासोन के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

बीटामेथासोन का इस्तेमाल करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • जिस हिस्से पर यह क्रीम लगाई गई है, वहां पर खुजली या चुभन होना।
  • बालों का गिरना या बालों का पतला होना।
  • छाले, जलन, पपड़ी, सूखापन या त्वचा का फड़कना।
  • जलन।
  • त्वचा पर खुजली, स्केलिंग, गंभीर लालिमा पड़ना, अकड़न या सूजन होना।
  • मुंह के चारो ओर लालिमा पड़ना।
  • खरोंचों के साथ त्वचा का पतला होना।
  • जलन, क्रॉलिंग, खुजली, सुन्न पड़ना, चुभन या झुनझुनी महसूस होना।
  • मुहासे या पिंपल्स
  • पिनहेड आकार के लाल फफोड़ों के साथ त्वचा पर खुजली और जलन होना।
  • जलन, खुजली और बालों वाले हिस्सों पर दर्द या बालों की जड़ में पस पड़ना।
  • माथे, पीठ, बाजू और पैरों पर बालों का बढ़ना।
  • त्वचा के सामान्य रंग का हल्का पड़ना।
  • उपचार कई गए गाढ़े रंग वाले हिस्से का रंग हल्का होना।
  • बाजुओं, चेहरे, पैर, ट्रंक या जांघों पर लाल बैंगनी रंग की रेखाएं पड़ना।
  • स्किन का मुलायम होना।

हालांकि, हर व्यक्ति इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं करता है। उपरोक्त दुष्परिणाम के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर चिन्हित नहीं किया गया है। यदि आप साइड इफेक्ट्स को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता में तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

रिएक्शन

किन दवाइयों के साथ बीटामेथासोन रिएक्शन कर सकती है?

बीटामेथासोन आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिन्हें आप ले रहे हैं। यह इनके कार्य करने के तरीके को बदल सकती है या गंभीर दुष्परिणाम की संभावना बढ़ा सकती है। इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आपको उन सभी दवाइयों की लिस्ट बनानी हैं, जिनका सेवन आप कर रहे हैं। इनमें डॉक्टर की लिखी हुई, गैर लिखी हुई और मार्केट में खरीद के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के उपलब्ध हर्बल प्रोडक्ट को भी शामिल करिए। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा कीजिए। अपनी सुरक्षा के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा को शुरू, बंद और डोज में परिवर्तन न करें जब तक कि डॉक्टर इसकी सलाह न दे।

उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी मेडिसिन हो सकती हैं, जिनके साथ बेटामेथासोन इस्तेमाल करने से रिएक्शन हो सकता है।

क्या बीटामेथासोन (बेटामेथासोन) फूड या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

इससे दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले फूड या एल्कोहॉल के साथ होने वाले बीटामेथासोन के रिएक्शन के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।

बीटामेथासोन इंजेक्टेबल संसपेंशन किसी तरह की हर्ब या अगर आप कोई विटामिन ले रहे हैं, तो उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है।

बीटामेथासोन हेल्थ पर क्या असर डालती है?

बीटामेथासोन आपकी हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। बॉडी में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं या दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव आ सकता है। इस स्थिति में यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपनी मौजूदा मेडिकल कंडिशन की जानकारी डॉक्टर को दें। विशेषकर निम्नलिखित परिस्थितियों में यह और भी जरूरी हो जाता है:

  • यदि आपको डायबिटीज है।
  • यदि आपको डायपर रैशेज हैं।
  • यदि आपको अन्य इंफेक्शन हैं।
  • यदि आपको नेत्र संबंधी विषाक्तता है।

डोसेज

ऊपर बताई गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती है। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

एक व्यस्क व्यक्ति के लिए बेटामेथासोन का डोज क्या है?

आमतौर पर वयस्कों को निम्नलिखित रूप से डोज दिया जाता है:

त्वचा पर सूजन, खुजली या लालिमा आने पर :

  • क्रीम, जेल, मलहम: प्रभावित स्किन पर दिन में एक या दो बार हल्की मात्रा में लगाना।
  • फोम, लोशन: दिन में दो बार लगाएं (एक बार सुबह और दूसरी बार रात में) प्रति हफ्ते में 45 ग्राम से ज्यादा न लगाएं।
  • यदि दो हफ्ते बाद आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


बेटामेथासोन का बच्चों के लिए क्या डोज है?

आमतौर पर 12 साल से कम उम्र के बच्चों को निम्नलिखित डोज दिया जाता है:

  • क्रीम, जेल, मलहम: प्रभावित स्किन पर दिन में एक या दो बार हल्की मात्रा में लगाना।
  • फोम, लोशन: दिन में दो बार लगाएं (एक बार सुबह और दूसरी बार रात में।) प्रति हफ्ते में 45 ग्राम से ज्यादा न लगाएं।

स्कैल्प की समस्याओं के लिए :

टॉपिकल डोज फॉर्म :

अडल्ट : प्रभावित भाग पर सुबह शाम दिन में दो बार लाएं।

बच्चे : इसके लिए डॉक्टर की सलाह लें।

यदि दो हफ्ते बाद आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि, इस डोज को पीडियाट्रिक मरीजों के लिए नहीं माना गया है। कुछ मामलों में यह बच्चों के लिए असुरक्षित हो सकता है। इस स्थिति में यह जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले इसकी सुरक्षा की जानकारी हासिल कर लें। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

बेटामेथासोन किस रूप में आती है?

बेटामेथासोन निम्नलिखित डोज और स्ट्रेंथ में आती है:

  • बेटामेथासोन लोशन यूएसपी (ऑग्यूमेंटेड), 0.5%
  • बेटामेथासोन डाइप्रोपोनेट क्रीम (ऑग्यूमेंटेड), 0.05%
  • बेटामेथासोन क्रीम, जेल लोशन, मरहम, स्प्रे और फोम के रूप में भी आती है।

आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर मुझे क्या करना चाहिए?

आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर अपनी स्थानीय आपातकीलन सेवा या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

बेटामेथासोन का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

यदि आपसे बेटामेथासोन लगाना भूल जाएं, तो जल्द से जल्द इसे लगा लें। हालांकि, अगली खुराक का समय नजदीक होने पर भूले हुए दवा को न लगाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो डबल डोज की क्रीम न लगाएं।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है

*********************************

English language:-

Use

What is Betamethasone?

Betamethasone is commonly used in the treatment of several types of skin infections such as eczema, psoriasis, or allergic reaction.  It reduces inflammation, itching and redness, which occur in the above allergic reactions.  It is available in the market as Betamethasone.


 How should I use Betamethasone?

Betamethasone cream can be applied in the following ways on the advice of a doctor:

Apply on the skin.

Be sure to consult your doctor before using it on sensitive parts of the skin such as the face, sides, thighs or diaper rash.

Betamethasone cream should be used only on doctor's advice.

Do not use it for more than the prescribed time limit.

If your condition does not improve or it worsens, inform the doctor immediately.

It is necessary to keep the affected skin dry and clean before applying betamethasone.

Wash the hands on the affected skin and apply cream and rub it lightly.

Do not banded or cover the affected skin without doctor's advice.

If you are using lotion of this medicine, shake it well before using it.

Do not let betamethasone come into eye contact, this can make the situation worse or cataract.  If these parts come in contact with the medicine, wash them thoroughly with water.  Also, do not let betamethasone come in contact with the mouth and nose.  Apply the medicine on these parts and wash it with water


How to store Betamethasone?

The best way to store betamethasone is to keep it at room temperature.  Keep it away from the sun's direct rays and moisture.  You do not have to keep betamethasone in the bathroom or fridge to prevent the drug from worsening.  Different brands of betamethasone are stored in different ways.  It is best to read the printed instructions on the medicine package or ask the pharmacist before placing it.

Keep all medicines away from your children and pets for safety.  Unless stated, you should not pretend Betamethasone cream in the toilet or drain.  In the event of need or expiry, proper disposal of the medicine is necessary.  Consult your pharmacist to safely treat this.

 Precautions and warnings


What should I know before using Betamethasone Cream?

Inform the doctor before using betamethasone in the following circumstances:

Allergic to betamethasone cream or any other medicine containing its dose.

If you are allergic to any medicines, foods, dyes, preservatives or animals.

Betamethasone should not be used in children below six years of age without doctor's advice.

Any medicine that you are currently taking.  Such as cancer chemotherapy, other topical medicines, vitamins, skin infection medication, diabetes, glaucoma, surgery or immune disorder.

Is it safe to take betamethasone during pregnancy or breast feeding?

There have not been enough studies yet on how safe it is to take betamethasone cream after pregnancy or breastfeeding.  Always consult your doctor before taking Betamethasone cream to assess its potential benefits and disadvantages.  According to the American Food and Drug Administration (FDA), betamethasone is in the 'C' in the pregnancy risk category.


 The FDA Pregnancy Risk category list is given below:


 A = No risk


 B = No risk in some studies (some studies found danger)


 C = There may be some risk, (there may be some danger)


 D = Positive evidence of risk, (positive evidence of danger exists)


 X = Contraindicated, (Contraindicated)


 N = Unknown (don't know)


 Side effects


 What are the side effects of betamethasone?


 Using Betamethasone may cause you the following side effects:


 Itching or pricking on the part where this cream is applied.

Hair fall or thinning of hair.

Blisters, burns, crusts, dryness or skin rash.

jealousy

Skin itching, scaling, severe redness, stiffness or swelling.

Redness around the mouth.

Skin thinning with scratches.

Burning, crawling, itching, numbness, pricking or tingling feeling.

Pimples or pimples

Itching and burning on the skin with pinhead-shaped red blisters.

Burning, itching and pain on the hairy parts or puffed up hair root.

Hair growth on forehead, back, arms and legs.

Lightening of normal skin color.

Remedies Many shades of darker parts are lightened.

Red violet lines fall on the arms, face, legs, trunk or thighs.

Skin softening.

However, not everyone experiences these side effects.  In addition to the above side effects, there may be some side effects that have not been identified above.  If you have any type of concern about side effects, then contact your doctor or pharmacist. 

Reaction

With which medicines can betamethasone react?

Betamethasone may react with your existing medicines that you are taking.  This can change the way they work or increase the likelihood of serious side effects.  To avoid its side effects, you have to make a list of all the medicines that you are taking.  These include the written, non-written and available herbal products available for purchase in the market without doctor's advice.  Share this list with your doctor and pharmacist.  For your safety, do not start, stop and change any medicine without doctor's advice unless the doctor advises it.

Apart from the above mentioned medicines, there may be some medicines with which using betamethasone may cause a reaction.

Does betamethasone (betamethasone) react with food or alcohol?

This can cause changes in the way the medicine works or can have serious side effects.  Before using it, consult your doctor about the reaction of betamethasone with food or alcohol.

Betamethasone injectable suspension may interact with some kind of herb or if you are taking any vitamin.


 What does betamethasone affect health?

Betamethasone may affect your health.  There may be severe reactions in the body or there may be a change in the way the medicine works.  In this situation it is very important that you inform your doctor about your current medical condition.  This becomes even more important especially in the following circumstances:


 If you have diabetes


 If you have diaper rashes.


 If you have other infections.


 If you have ocular toxicity.


 Doses

The information stated above may not be a substitute for medical advice.  Always consult your doctor before using it.


What is Betamethasone dosage for an adult?

Doses are usually given to adults as follows:

Swelling, itching or redness on the skin:

Cream, gel, ointment: Apply  ightly on the affected skin once or twice a day.

Foam, lotion: Apply twice a day (once in the morning and other times at night) Do not apply more than 45 grams per week.

If your condition does not improve after two weeks, contact the doctor immediately.


What is Betamethasone dose for children?

The following doses are usually given to children under 12 years of age:

Cream, gel, ointment: Apply lightly on the affected skin once or twice a day.

Foam, lotion: Apply twice a day (once in the morning and other times at night.) Do not apply more than 45 grams per week.

For scalp problems:

Topical dose form:

Adult: Bring the affected area twice a day in the morning and evening.

Children: Consult a doctor for this.

If your condition does not improve after two weeks, contact the doctor immediately.  However, this dose is not considered for pediatric patients.  In some cases it may be unsafe for children.  In this situation, it is important that you get information about its safety before using it.  Contact your doctor or pharmacist for more information.


What form does betamethasone come in?

Betamethasone comes in the following doses and strengths:

Betamethasone Lotion USP (Augmented), 0.5%

Betamethasone Dipropionate Cream (Augmented), 0.05%

Betamethasone also comes in the form of cream, gel lotion, ointment, spray and foam.


What should I do in case of emergency or overdose?

In case of emergency or overdose, contact your local emergency service or nearest hospital.


What to do if I miss Betamethasone dose?

If you forget to apply betamethasone, apply it as soon as possible.  However, do not apply the missed medicine when the next dose is near.  Take regular dose as decided.  Do not apply two double dose creams at once.

Hello Health Group does not provide medical advice, diagnosis or treatment

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amoxicillin किस उपयोग में लिया जाता है?

एमोक्सिसिलिन बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होता है। यह दवाओं के समूह पेनिसिलिन टाइप एंटीबायोटिक से संबंधित ड्रग है। आपको बता दें कि यह दवा केवल बैक्टीरियल इंफेक्शन में इस्तेमाल होती है। टॉक्सिलिटिस, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, गोनोरिया, और कान, नाक, गले, त्वचा, या यूरिनरी ट्रेक्ट के संक्रमण जैसे बैक्टीरिया के कारण होने वाले कई प्रकार के संक्रमण का इलाज करने के लिए एमोक्सिसिलिन का उपयोग किया जाता है। वायरल इंफेक्शन (जैसे सर्दी, फ्लू) आदि में यह दवा इस्तेमाल नहीं होती है। जब एंटीबायोटिक की जरूरत हो तभी डॉक्टर के सलाह के मुताबिक इसका इस्तेमाल करना चाहिए। लंबे समय या इसकी ज्यादा खुराक इस्तेमाल करने से इस दवा का प्रभाव कम होने लगता है। पेट या आंतों के अल्सर के इलाज के लिए यह दवा दूसरी दवाइयों के साथ इस्तेमाल होती है। यह दवा और भी दूसरी चीजों में इस्तेमाल होती है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

खांसी के इलाज हेतु औषधियां एवम् कुछ घरेलू उपाय।

खांसी एक बहुत ही गंभीर बीमारी होने का लक्षण है। इसका सही से इलाज ना करवाने पर व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। इस बीमारी को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए आज हम इसके निवारण हेतु कुछ औषधियों को निम्म रूप में नीचे बताएंगे। १- रोग के मूल कारण को देखकर शुरुआत में पसीना लाने वाली औषधियां देनी चाहिए। २- रोगी को बिस्तर पर आराम करने को कहें। ३- रोगी को पीने के लिए गर्म अर्थात उबला हुआ पानी दे। ४- यदि रोगी धूम्रपान का शौकीन हो तो उसे बंद करा दें। ५- रोगी को टिंक्चर बेंजोइन गर्म पानी में उबालकर उस की भाप लेने को कहें अथवा Vics VapoRub गर्म पानी में डालकर उसकी भाप दे। ६- विक्स वेपोरब अथवा कोई अन्य बाम रोगी के छाती में व पीठ और गले में मले। ७- पानी की कमी अर्थात डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए रोगी को तरल अधिक मात्रा में दें। ८- रोगी को हल्की गर्म चाय जिसमें अदरक व तुलसी की ताजा साफ स्वच्छ पत्तियो से युक्त पेय पीने को दें। ९- बहुत बार खांसी का रोग - वायरल संक्रमण के कारण होता है तथा जिसमें एंटीबायोटिक एवं अन्य औषधियां लाभात्मक प्रभाव नहीं करती हैं। इस प्रकार की खासी से पीड़ित रोगि...