सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बांझपन (Infertility) होने पर क्या करें? Allopathic treatment for infertility

  • पर्याय:-  Failure to Conceive, यानी बच्चा नहीं ठहराना।
            इसमें मरीज किसी बीमारी के कारण बच्चा पैदा करने में असमर्थ होता है यदि उसका कारण ठीक कर दिया जाए तो गर्भधारण की संभावना रहती है।

प्रकार (Types):-  १:-     पहला कारण यानी गर्भधारण कभी नहीं हुआ हो।
२:-     दूसरा कारण यानी मरीज को पहले बच्चा हुआ है परंतु अब काफी लंबे समय से गर्भधारण नहीं हो पा रहा है

👉 पुरुष में दोष (Faults of the Male)

कारण (Aetiology)

१:- असामान्य वीर्य- महिला के रोगी पति को वीर्य की जांच करवानी चाहिए। वीर्य सामान्य आने पर स्त्री को पूर्ण जांच करवाएं। वीर्य की जांच असामान्य आने पर कारण को ज्ञात करने की कोशिश करें और उसके अनुसार चिकित्सा करें।

२:- सामान्य वीर्य -
* Volume - 1.5 ml
* Liquification - 20 mts.
* Sperm count - over 15 million/ml.
* Mortality - atleast 60% show good morality.
* Abnormal forms - Not more than 20%

    यदि इनमें से किसी भी प्रकार का कोई अंतर वीर्य में दिख रहा है तो गर्भधारण करने की संभावनाएं बहुत कम होती है।

चिकित्सा (Treatment)
* रोगी को पौष्टिक भोजन जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक हो और साथ में बदाम शिलाजीत दूध व पनीर को लेते रहना चाहिए।

* शारीरिक व्यायाम रोजाना करना चाहिए।
* औषधि मे क्लोमीफेन और tamoxifen लेते रहना चाहिए यह औषधियां लंबे समय तक लेनी चाहिए।
* बीच-बीच में वीर्य की जांच करवाएं।
* फायदा ना होने पर रोगी को विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएं।
* टैब. पोपसोन (Popson) दिन में एक बार ले।
* टैब. सस्टिनेक्स (Sustinex) 30mg रात में सोने से पहले।

👉 औरतों में दोष (Faults of the Female)

कारण (Aetiology)
* जन्मजात बीमारी जिसमें शुक्राणु का अंडे तक नहीं पहुंच पाना।
* पेडूओ में सूजन।
* गोनोरिया, क्षय रोग।
* योनि द्वार में संक्रमण और अल्सर।
* बार बार सफेद स्राव का आना
* स्थानी संक्रमण और सूजन।
* रसौली।
* Ovulation Time की जानकारी ना होना।

जांच:- 
*इतिहास- मासिक धर्म पहले कभी बच्चे हुए हैं या कोई खराब हुआ है सफेद स्राव कोई दर्द आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लें वह उससे संबंधित इलाज करें।
* सामान्य परीक्षण महिला चिकित्सा द्वारा करवाएं जिसमें कोई स्थानीय समस्या के बारे में पता लगाया जा सके।
* एचएसजी-  मासिक धर्म समाप्त होने पर परीक्षण करवाएं। इसमें यदि कहीं ट्यूब में रुकावट होगी तो पता लग जाएगा।

* ओवुलेशन का पता लगाने को निम्न टेस्ट करें-
(a) शारीरिक तापमान।
(b) Endomaterial biopsy.
(c) Fern Test

* I- Sure test:- मासिक आने की 10 दिन से एक ही समय पर पेशाब जांच द्वारा I-SURE TEST करें। यदि टेस्ट सकारात्मक (positive) आता है तो 24-36 घंटे में अंडा बच्चेदानी में आ जाएगा उसी के अनुसार मरीज को संभोग करने को कहें।

* Post Coital test सामान्यतः यह जांच संभोग के तुरंत बाद 4 से 6 घंटे के अंदर होनी चाहिए। इसमें 10 से 15 मोटइल स्पर्म पर हाई पावर फील्ड देखे जाते हैं। इस जांच की से रोटी 100% नहीं है इसलिए इसको करने में ज्यादा फायदा नहीं मिलता।

चिकित्सा:-
* रसौली का शल्य चिकित्सा द्वारा उपचार करें।
* यदि ट्यूब में adhesion है तो वह भी शल्य चिकित्सा द्वारा ही हटाए जाते हैं।
* ENDOCRINE TREATMENT:-  यदि ओव्यूलेशन नहीं होता है तो Fertomid 50 मिलीग्राम टेबलेट Daily for 5 days प्रत्येक महीने मासिक धर्म शुरू होने के पांचवे दिन से देते हैं। यदि गर्भपात नहीं हो तो दूसरे चक्र के पांचवें दिन से 100 मिलीग्राम नित्य दे। फिर भी नहीं हो तो तीसरे चक्र में 150 मिलीग्राम नित्य दें। इसी क्रम में से जरूरत रहने पर 200 मिलीग्राम तक नीत्य दें इससे अधिक या 6 चक्र से अधिक ना दें प्रत्येक चक्र में पांचवें से दसवें दिन का कुल 5 दिन ही सेवन कराएं उसके बाद  हार्मोनल जांच करवाकर जरूरत होने पर हार्मोन थेरेपी दी जाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BETAMETHASONE क्या होता है? इसके क्या फायदे है? और क्या नुकसान है? जाने HINDI और ENGLISH LANGUAGE में।

उपयोग बीटामेथासोन (Betamethasone) क्या है? आमतौर पर बीटामेथासोन का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन इंफेक्शन जैसे एग्जिमा, सोरायसिस या एलर्जिक रिएक्शन के उपचार में होता है। यह सूजन, खुजली और लालिमा को कम करती है, जो उपरोक्त एलर्जिक रिएक्शंस में पैदा होते हैं। यह बाजार में बीटामेथासोन के तौर पर उपलब्ध है। मुझे बीटामेथासोन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? डॉक्टर की सलाह पर निम्नलिखित तरीकों से बीटामेथासोन क्रीम को लगाया जा सकता है : त्वचा पर लगाएं। त्वचा के संवेदनशील हिस्सों जैसे चेहरा, बगलों, जांघ या डायपर रैश पर इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। डॉक्टर की सलाह पर ही बीटामेथासोन क्रीम का इस्तेमाल करें। डॉक्टर की निर्देशित समय सीमा से अधिक दिनों तक इसका इस्तेमाल ना करें। यदि आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है या यह बदतर होती है तो डॉक्टर को तुरंत सूचित करें। बीटामेथासोन को लगाने से पहले प्रभावित त्वचा को सूखा और साफ रखना जरूरी है। प्रभावित त्वचा पर हाथों को धोकर क्रीम लगाएं और इसे हल्का मल लें। बिना डॉक्टर की सलाह के प्रभावित त्वचा पर बैंडेड या उसे ना ढकें...

Aceclofenac Tab. के बारे में जाने.....

एसिक्लोफेनाक  :- एसिक्लोफेनाक टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है और यह एक तरह की नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है। जिसका उपयोग एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस और संधिशोथ के इलाज के लिए किया जाता है। यह दर्द के साथ ही सूजन को कम करती है। गठिया के दर्द के पीछे साइक्लो-ऑक्सीजेज एंजाइम जिम्मेदार होता हैं। यह दवा साइक्लो-ऑक्सीजनेज एंजाइम के उत्पादन को बाधित अथवा रोकता है। ये एंजाइम हमारे शरीर में अन्य एंजाइम भी उत्पन्न करती हैं जिन्हें प्रोस्टाग्लैंडीन कहा जाता है। यह चोट के क्षेत्रों में बन सकते हैं, और दर्द और सूजन दोनों को जन्म दे सकते हैं। जब साइक्लो-ऑक्सीजनेस एंजाइमों को ब्लाक किया जाता है, तो बहुत कम प्रोस्टाग्लैंडीन उत्पन्न होते हैं। इस दवा को लेने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपको इससे या अन्य दवाओं से किसी प्रकार की एलर्जी नहीं है। *दवा को कैसे ले? :-* इस दवा को लेने से पहले कुछ नस्ता वैगरह लेना ज़रूरी होता हैं, क्योंकि यह आपके पेट को लाइन करेगा और दवा को पेट के साथ इंटरैक्शन करने और अपच का कारण नहीं बनने देगा। डॉक्टर मरीजों को दिन में दो बार, ...

Paracetamol

Calpol, Disprol, Penadol, Hedex ये इनके कुछ ब्रांड नाम है जोकि आपको मेडिकल स्टोर में मिल जाएंगे। Paracetamol दर्द से राहत देता है यह शरीर के तापमान में वृद्धि (बुखार) को भी कम करता है। यदि आवश्यक हो तो आप प्रत्येक 4-6 घंटे में पेरासिटामोल की खुराक ले सकते हैं, लेकिन 24 घंटे की अवधि में चार से अधिक खुराक नहीं लें। पेरासिटामोल वाले किसी अन्य दवा के साथ पेरासिटामोल को नहीं लें। यदि आप बहुत ज्यादा पेरासिटामोल लेते हैं, तो डॉक्टर से सीधे बात करें, भले ही आप अच्छा महसूस करते हैं। P aracetamol  दवाओं के एक समूह से संबंधित है जिसे दर्दनाशक के रूप में जाना जाता है। इसका उपयोग हल्के से मध्यम दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।   Paracetamol एक सामान्य दर्द निवारक है और कई रिटेल आउटलेटों से टेबलेट / कैप्सूल और लिक्विड मेडिसिन के रूप में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बहुत से ब्रांडों के 'ओवर-द-काउंटर' दर्द निवारकों में पेरासिटामोल शामिल होता हैं, जैसे कि कई ठंड और फ्लू के उपचार के लिए। यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी दवा के लेबल की जाँच करें जिससे आप सुनिश्चित कर...