सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खांसी के इलाज हेतु औषधियां एवम् कुछ घरेलू उपाय।

खांसी एक बहुत ही गंभीर बीमारी होने का लक्षण है। इसका सही से इलाज ना करवाने पर व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। इस बीमारी को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए आज हम इसके निवारण हेतु कुछ औषधियों को निम्म रूप में नीचे बताएंगे।
१- रोग के मूल कारण को देखकर शुरुआत में पसीना लाने वाली औषधियां देनी चाहिए।

२- रोगी को बिस्तर पर आराम करने को कहें।

३- रोगी को पीने के लिए गर्म अर्थात उबला हुआ पानी दे।

४- यदि रोगी धूम्रपान का शौकीन हो तो उसे बंद करा दें।

५- रोगी को टिंक्चर बेंजोइन गर्म पानी में उबालकर उस की भाप लेने को कहें अथवा Vics VapoRub गर्म पानी में डालकर उसकी भाप दे।

६- विक्स वेपोरब अथवा कोई अन्य बाम रोगी के छाती में व पीठ और गले में मले।

७- पानी की कमी अर्थात डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए रोगी को तरल अधिक मात्रा में दें।

८- रोगी को हल्की गर्म चाय जिसमें अदरक व तुलसी की ताजा साफ स्वच्छ पत्तियो से युक्त पेय पीने को दें।

९- बहुत बार खांसी का रोग - वायरल संक्रमण के कारण होता है तथा जिसमें एंटीबायोटिक एवं अन्य औषधियां लाभात्मक प्रभाव नहीं करती हैं। इस प्रकार की खासी से पीड़ित रोगियों को अदरक रस शहद में मिलाकर सेवन करने हेतु निर्देशित करें। गले की खरखाराहट दूर करने के लिए रोगी को मिश्री या हाल्स, विक्स की गोली चूसने को कहें।

१०- खांसी में सबसे महत्वपूर्ण मुख्य बात यह है रोगी को यथासंभव खासना नहीं चाहिए यदि गले में सरसराहट हो तो उसको शांत करने के लिए मुलेठी, लोंग, मिश्री, मुनक्का, नमक का टुकड़ा अथवा चूसने वाली खांसी की कोई गोली जैसे की विक्स या स्ट्रिपसिल्स को चूसना चाहिए।

११- याद रहे कि खांसी एक रक्षात्मक शारीरिक प्रतिक्रिया है जो श्वास नली में उपस्थित ग्राही अंगों को उत्तेजित होने से आती है खांसी आने के फलस्वरूप स्वास मार्ग में स्थित छोटे-छोटे कण मुख मार्ग से बाहर आते हैं जो कि बहुत ही हानिकारक होते हैं। सूखी खांसी जो हानिकारक पदार्थों को या तो बहुत कम मात्रा में बाहर निकाल पाती है अथवा बिल्कुल ही नहीं निकल पाती अतः इसके उपचार की आवश्यकता होती है खांसी के उपचार में कफ सिरप प्रयोग में लाए जाते हैं।

१२- Infectious जीवाणुओं के विष से उत्पन्न के तकलीफ को शांत करने के उद्देश्य से रोगी को एंटीबायोटिक औषधि जैसे कि- पेनिसिलिन टेटरासाइक्लिन या अजिथ्रोमायसीन आदि औषधियां आवश्यकतानुसार दी जाती है।


सूखी खांसी (Dry Cough) - expectorant anti syrup mucolytic औषधियां श्वसन नली के स्राव को बढ़ा देती हैं जिससे बलगम को पतला करके खांसी के द्वारा बलगम को सफलतापूर्वक बाहर निकाल देता है। गले में इरिटेशन कम होने से रोगी को आराम मिलता है।
Antihistamine औषधियां भी कुछ सीमा तक खांसी को कम करने में सहायक सिद्ध होती है।


  खांसी में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख कफ सिरप
  
कोरेक्स कफ सिरप। निर्माता - फाइजर

Dose:-  वयस्कों को 1-2 चम्मच दिन में 3-4 बार दे। तथा 0-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 1/4 दिन भर में 3-4 बार दे। और 6-12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को 1/2 दिन में तीन से चार बार दे।

 Asthalin Expectorant  Syrup. निर्माता - सिपला

Dose:- वयस्कों को 10-20 मिली० दिन में तीन बार दे। 6-12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को 10 मिली० दिन में तीन बार दे। 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चो को 5 मिली० दिन में तीन बार सेवन कराते रहे।

ग्रिलिंटस सिरप। निर्माता - Franco Indian

Dose:- वयस्कों को 5-10 मिली० दिन में तीन बार दें। बच्चों को 5 मिली० दिन में तीन बार दे।

इस प्रकार से मार्केट में बहुत से सिरप और टैबलेट्स उपलब्ध है मैं कुछ पेटेंट मेडिसिंस के नाम के बारे में आपको बता देता हूं----
• Ambrodil tablet
• Ambrodil Plus Syrup
• Benadryl Syrup
• Bromex Tablet/syrup
• Bromhexine Tablet/syrup
• Chericof softgel capsule/syrup
• Coscopin paediatric syrup
• Corex -Dx syrup
• Coscold Tab./syrup
• Solvin liquid 
• Salmodil Syrup etc.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BETAMETHASONE क्या होता है? इसके क्या फायदे है? और क्या नुकसान है? जाने HINDI और ENGLISH LANGUAGE में।

उपयोग बीटामेथासोन (Betamethasone) क्या है? आमतौर पर बीटामेथासोन का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन इंफेक्शन जैसे एग्जिमा, सोरायसिस या एलर्जिक रिएक्शन के उपचार में होता है। यह सूजन, खुजली और लालिमा को कम करती है, जो उपरोक्त एलर्जिक रिएक्शंस में पैदा होते हैं। यह बाजार में बीटामेथासोन के तौर पर उपलब्ध है। मुझे बीटामेथासोन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? डॉक्टर की सलाह पर निम्नलिखित तरीकों से बीटामेथासोन क्रीम को लगाया जा सकता है : त्वचा पर लगाएं। त्वचा के संवेदनशील हिस्सों जैसे चेहरा, बगलों, जांघ या डायपर रैश पर इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। डॉक्टर की सलाह पर ही बीटामेथासोन क्रीम का इस्तेमाल करें। डॉक्टर की निर्देशित समय सीमा से अधिक दिनों तक इसका इस्तेमाल ना करें। यदि आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है या यह बदतर होती है तो डॉक्टर को तुरंत सूचित करें। बीटामेथासोन को लगाने से पहले प्रभावित त्वचा को सूखा और साफ रखना जरूरी है। प्रभावित त्वचा पर हाथों को धोकर क्रीम लगाएं और इसे हल्का मल लें। बिना डॉक्टर की सलाह के प्रभावित त्वचा पर बैंडेड या उसे ना ढकें...

Aceclofenac Tab. के बारे में जाने.....

एसिक्लोफेनाक  :- एसिक्लोफेनाक टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है और यह एक तरह की नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है। जिसका उपयोग एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस और संधिशोथ के इलाज के लिए किया जाता है। यह दर्द के साथ ही सूजन को कम करती है। गठिया के दर्द के पीछे साइक्लो-ऑक्सीजेज एंजाइम जिम्मेदार होता हैं। यह दवा साइक्लो-ऑक्सीजनेज एंजाइम के उत्पादन को बाधित अथवा रोकता है। ये एंजाइम हमारे शरीर में अन्य एंजाइम भी उत्पन्न करती हैं जिन्हें प्रोस्टाग्लैंडीन कहा जाता है। यह चोट के क्षेत्रों में बन सकते हैं, और दर्द और सूजन दोनों को जन्म दे सकते हैं। जब साइक्लो-ऑक्सीजनेस एंजाइमों को ब्लाक किया जाता है, तो बहुत कम प्रोस्टाग्लैंडीन उत्पन्न होते हैं। इस दवा को लेने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपको इससे या अन्य दवाओं से किसी प्रकार की एलर्जी नहीं है। *दवा को कैसे ले? :-* इस दवा को लेने से पहले कुछ नस्ता वैगरह लेना ज़रूरी होता हैं, क्योंकि यह आपके पेट को लाइन करेगा और दवा को पेट के साथ इंटरैक्शन करने और अपच का कारण नहीं बनने देगा। डॉक्टर मरीजों को दिन में दो बार, ...

Paracetamol

Calpol, Disprol, Penadol, Hedex ये इनके कुछ ब्रांड नाम है जोकि आपको मेडिकल स्टोर में मिल जाएंगे। Paracetamol दर्द से राहत देता है यह शरीर के तापमान में वृद्धि (बुखार) को भी कम करता है। यदि आवश्यक हो तो आप प्रत्येक 4-6 घंटे में पेरासिटामोल की खुराक ले सकते हैं, लेकिन 24 घंटे की अवधि में चार से अधिक खुराक नहीं लें। पेरासिटामोल वाले किसी अन्य दवा के साथ पेरासिटामोल को नहीं लें। यदि आप बहुत ज्यादा पेरासिटामोल लेते हैं, तो डॉक्टर से सीधे बात करें, भले ही आप अच्छा महसूस करते हैं। P aracetamol  दवाओं के एक समूह से संबंधित है जिसे दर्दनाशक के रूप में जाना जाता है। इसका उपयोग हल्के से मध्यम दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।   Paracetamol एक सामान्य दर्द निवारक है और कई रिटेल आउटलेटों से टेबलेट / कैप्सूल और लिक्विड मेडिसिन के रूप में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बहुत से ब्रांडों के 'ओवर-द-काउंटर' दर्द निवारकों में पेरासिटामोल शामिल होता हैं, जैसे कि कई ठंड और फ्लू के उपचार के लिए। यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी दवा के लेबल की जाँच करें जिससे आप सुनिश्चित कर...